EVM को ले कर कांग्रेस की याचिका ख़ारिज
मनोहर
भोपाल- प्रदेश भर में EVM में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस की याचिका को जबलपुर हाईकोर्ट कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। कोर्ट ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को संतोष जनक बताते हुए कहा है की EVM में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जा सकती। साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भी संतुष्टि जाहिर की है। इसके साथ ही कोर्ट ने इन मामलों को हस्तक्षेप से बाहर माना है।
हाईकोर्ट के फैसले पर भाजपा ने कांग्रेस पर करारा तंज कसा है भाजपा का कहना है की कांग्रेस ने हार मान ली है इसीलिए अब हार की भूमिका तैयार कर रहे है , अपनी नाकामी का ठीकरा EVM पर फोड़ जनता को गुमराह कर रहे है। वही कांग्रेस ने भाजपा के तंज पर पंच करते हुए कहा है की भाजपा की तिकड़म बाजी नहीं चलने दी तो भड़ास निकल रहे है ,भाजपा बुरी तरह हार रही है। दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है, जो 11 दिसम्बर की शाम तक सामने आ जायेगी। फिलहाल कांग्रेस के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुला है।