जबलपुर में कचरे के ढे़र मिला नवजात बच्चा, आवाज सुनकर महिला ने उठाया

Scn news india

रोहित नैय्यर ब्यूरो 

जबलपुर। यादव कॉलोनी चौकी से चंद मीटर दूर मेहता पेट्रोल पंप के पीछे कचरे के ढेर में नवजात बच्चा पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। वहां से निकल रही एक महिला ने तत्काल बच्चे को उठाया और फिर खबर मिलते ही थोड़ी ही देर में लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बच्चे को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल पहुंचाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मेहता पेट्रोल पंप के पीछे गणोश मंडपम के पास लगे कचरे के ढेर से काफी देर से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। कुछ लोगों ने उस आवाज को नजरअंदाज कर दिया लेकिन वहां से निकल रही किरन नामक महिला ने कचरे के ढेर को थोड़ा अलग किया तो वहां एक नवजात मिला। जिसे किरन ने तत्काल गोद में उठाया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फिर सभी ने मिलकर रोती हुई बच्ची को पहले शांत कराया। बच्च अभी कुछ दिनों का ही बताया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द पता लगाया जा सके बच्ची को कचरे के ढेर में छोड़कर कौन गया।

संजय मिश्रा क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं