बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दी विजयादशमी की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

Scn news india

हर्षिता वंत्रप 

भोपाल-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने विजयादशमी के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी साथ ही आज बीजेपी प्रदेश में हो रहे एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर विजय संकल्प दिवस मना रही है। इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर मंत्रियों से लेकर बूथ स्तर का प्रत्येक कार्यकर्ता विजय संकल्प ध्वज फहराएगा और इसी संकल्प के साथ उपचुनाव में जीत भी बीजेपी हासिल करेगी।

वीडी शर्मा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ के उपचुनाव में दौरे को लेकर कहा कि अच्छी बात है उन्हें दौरा करना चाहिए पर जीत बीजेपी की ही होगी इसके साथ ही सागर का रहने वाला एक व्यक्ति जो पैदल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचा है उस पर शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से देश का हर व्यक्ति उत्साहित है और इसी को लेकर सागर के रहने वाले व्यक्ति ने भी मोदी जी को धन्यवाद देने के लिए पैदल ही अपनी यात्रा शुरू की निश्चित रूप से यह गौरव की बात है।