बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने किया शस्त्र पूजन
हर्षिता वंत्रप
बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा आस्था विश्वास और पराक्रम के महापर्व विजयादशमी दशहरा के शुभ अवसर पर सारणी के बस स्टैंड पर विराजित मां दुर्गा मां मां काली की प्रतिमा के समक्ष शस्त्रों का विधि विधान से पूजन प्रख्यात पंडित आलोक शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने बताया कि दशहरा विजयादशमी का पर्व शक्ति की आराधना का महापर्व है आज के दिन शक्ति के प्रतीकात्मक स्वरूप सभी शास्त्रों का पूजन शुभ माना जाता है पूजन के पश्चात बजरंग दल प्रखंड संयोजक लल्लन यादव द्वारा अखाड़े का प्रदर्शन किया गया।
जिसमें तलवारबाजी मुकदर घुमाना लट चलाना सहित कई झांकियां प्रदर्शित की गई बजरंग दल के शक्ति प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बजरंग दल के विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे, जिला संयोजक वतन मिश्रा ,जिला मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे, प्रखंड संरक्षक निराकार सागर ,प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव ,बिट्टू यादव ,प्रखंड सह मंत्री विजय पड़ेलक ,विजय पटने ,सोनू पचोरिया सहित बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे।