राजधानी में पारंपरिक पगड़ी और परिधान पहनकर डीआईजी इरशाद वली हुए कार्यक्रम में शामिल
हर्षिता वंत्रप
भोपाल- राजधानी भोपाल में विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाईन नेहरू नगर में शस्त्रपूजन की गई.कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे डीआईजी इरशाद वली ने पारंपरिक पगड़ी और परिधान पहनकर पारम्परिक तरीके से शस्त्रों की पूजा की। वहीँ पूजा अर्चना के बाद परंपरानुसार हर्ष फायरिंग भी की गई। इस दौरान नॉर्थ एसपी विजय खत्री, साउथ एसपी साई, कृष्णा एस थोटा एएसपी राम सनेही मिश्रा, एएसपी अंकित जयसवाल, एएसपी राजेश भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
…