बैतूल

नगरवासियों की खुशयाली के लिए निकली भक्तों ने निकाली विशाल चुनरी यात्रा

Scn news india

दिलीप पाल 

  • नगरवासियों की खुशयाली के लिए निकली भक्तों ने निकाली विशाल चुनरी यात्रा
  • निरापुरे ने माता मंदिर,नवयुवक
    मंडल ने गोविंद कालोनी से निकाली चुनरी यात्रा—-
  • यात्रा में बड़ी संख्या भक्त रहे मौजूद—
  • आमला से छावळ देवीधाम तक पद यात्रा कर पहुँचे भक्त—–
  • मंदिर पंडालो में लग रहा भक्तों का तांता—

आमला. शक्ति की भक्ति आदि शक्ति माँ दुर्गा की उपासना का महापर्व दुर्गा उत्सव नगर सहित अंचल के ग्रामो में धूमधाम एवं अति उत्साह से मनाया जा रहा।उत्सव के दौरान सार्वजनिक पंडालो सहित देवी मंदिरों में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना कर विधिविधान से पूजा अर्चना का दौर शुरू है।जहाँ बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुँच रहे है।उत्सव के दौरान सार्वजनिक देवी पंडालो में भजन कीर्तन के साथ देवी जागरण का भी आयोजन आयोजित किया जा रहा है।साथ ही पंडालो में आकर्षक झाकियां भी सजाई गई है।जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

निकाली विशाल चुनरी यात्रा—————
क्षेत्र का प्रसिद्ध देवी माँ रेणुका धाम क्षेत्र की खुशयाली एवं एवं माता रानी को आर्दश लगाने श्रद्धालु भक्त जनों ने आज नगर के विभिन्न इलाकों से विशाल चुनरी यात्रा निकाल पद यात्रा कर देवीधाम छावळ का रुख किया।गौरतलब हो कि कांग्रेस नेत्री मोनिका निरापुरे ने उपनगरी बोडखी स्थित माता मंदिर से श्रद्धालु भक्तों के साथ पद यात्रा कर चुनरी यात्रा निकाली।यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे।

निरापुरे ने बताया चुनरी पद यात्रा का समापन छावळ धाम में महा प्रसादी का वितरण कर किया गया।इधर नव दुर्गा मंडल वार्ड क्रमांक 08 गोविंद कालोनी इलाके से समिति के जोगेंद्र डवन्डे,भावेश बड़घरे, पूर्व पार्षद राकेश धमोड़े की अगुवाई एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आमला से देवीधाम छावळ के लिये विशाल पद यात्रा निकाली गई।यात्रा के दौरान माता के जयकारे लगाते महिला पुरुष का काफिला छावळ रेणुका धाम पहुँचा।जहाँ मातारानी का अभिषेक एवं प्रसाद वितरण कर यात्रा का समापन किया गया।