आटो से व्यापारी के एक लाख पार
संवाददाता सुनील यादव कटनी
कटनी-चार दिन पूर्व जिला अस्पताल के सामने से कार से 50 हजार पार होने के मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगे और एक बार फिर कोतवाली के है मिशन चौक के समीप आटो में सवार व्यापारी के एक लाख रुपए पार होने की घटना प्रकाश में आई है। जानकारी अनुसार पन्ना जिला के पवई निवासी सराफा व्यापारी जागेश्वर सोनी मंगलवार की दोपहर कटनी आए थे। बस स्टैंड में उतरने के बाद जब आटो पर सवार हो कर व्यापारी अपनी पुत्री के साथ शहर की तरफ जा रहा था तभी उसका बैग आटो से ही पार हो गया जिसमे एक लाख रुपए थे। जब व्यापारी खरीददारी के लिए गया तो उसका रुपयों से भरा बैग गायब मिला। व्यापारी ने आटो में सफर के दौरान उसके बाजू में बैठी एक महिला के ऊपर शक जाहिर किया है। पीड़ित ने कोतवाली जा कर आप बीती सुनाई जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दिया है।
जागेश्वर सोनी, पीड़ित