wcrms अध्यक्ष आरपी भटनागर का wcrms रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने किया विरोध
रोहित नैय्यर ब्यूरो
जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे में wcrms के यूनियन अध्यक्ष आरपी भटनागर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने को लेकर यूनियन मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेलवे जीएम कार्यालय परिषर में प्रदर्शन करते हुए यूनियन अध्यक्ष के खीलाफ़ नारेबाजी कर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।
एसएन शुक्ला–मंडल अध्यक्ष
जहा मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने कहा कि wcrms के यूनियन अध्यक्ष आरपी भटनागर अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है,,अपने परिवार को लाभ पहुचाने उनके द्वारा अपने बेटे अमित भटनागर को wcrms का उपाध्यक्ष बना दिया गया जबकि wcrms की गाइड लाइन के अनुसार रेलवे के बाहर के व्यक्ति को wcrms यूनियन में पद नही दिया जा सकता बावजूद उनके द्वारा अपने बेटे को पद भार दे दिया गया,,जिसकी मुंबई में प्रेस है जिसमे सभी यूनियन सम्बंधी पेपर,व अन्य सामाग्री वही से मंगवाई जाती है जिसका बिल बेवजह लाखो का बनाया जाता है,,जबकि आरपी भटनागर को कमिटि द्वारा नोटिस दिया गया और प्रशाशन को भी लेकिन अभी तक कोई जवाब नही दिया गया,,वही wcrms का प्रत्येक करायकर्ता उनके निलंबन की मांग करता है।