तीनों युवकों सहित एक महिला गिरफ्तार,धर्म विरोधी किताबों का प्रचार प्रसार करने का आरोप
रोहित नैय्यर ब्यूरो
जबलपुर खमरिया थाना पुलिस ने तीनों पुरषो एक महिला को गिरफ्तार किया है यह सभी लोग सनातन धर्म के देवी देवताओं और ग्रंथो के बारे में रामपाल आश्रम द्वारा जारी हिन्दू धर्म विरोधी किताबो का प्रचार प्रसार कर रहे थे..इन सभी की गुरफ्तारी उस समय संभव हुई जब हिन्दू संगठनों ने इन सभी लोगो को खमरिया पार्क में लोगो को इक्कठा कर सनातम धर्म के देवीवताओ और ग्रंथो के बारे गलत तरीके से आपत्तिजनक बाते रामपाल की लिखी किताबो लिखी हुई लोगो मे बता रहे थे इसी बीच हिन्दू संगठन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जहा सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर उन के पास से रामपाल की किताबो को जप्त कर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
संजय अग्रवाल ( ASP )
प्रीति धनेरिया ( अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष )
राजा ठाकुर ( विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल )