रांझी थानांतर्गत एसटीएफ ने 20 हजार का इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, रांझी थाना पुलिस को किया सुपुद्र्र
रोहित नैय्यर
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने शनिवार दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि रांझी थाना क्षेत्र में दो अपराधों को अंजाम देकर फरार इनामी आरोपी राकेश चौधरी पिता दिलीप चौधरी को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारा घेराबन्दी करते हुए गिरिफ्तार किया गया ,,,थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि राकेश चौधरी निवासी हनुमानताल द्वारा रांझी थाना क्षेत्र में दो अपराध दर्ज थे जिसपर वह लंबे समय से फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने 20 हजार का इनाम उद्घोषित किया था जहा आज एसटीएफ की टीम ने फरार आरोपी को गिरिफ्तार करते हुए रांझी थाने को सुपुद्र्र किया गया है।
विजय कुमार परस्ते थाना प्रभारी रांझी