दशरमा रामायण चौक में छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित
बलौदाबाजार।। ग्राम दशरमा में नवयुवक दुर्गोत्सव समिति रामायण चौक द्वारा मां दुर्गा की छत्तीसगढ़िया वेशभूषा धारण किए हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। आयोजन को सफल बनाने में गोलू साहू, राजकुमार पैकरा, धीरज पैकरा, राजेन्द्र मडरिया,मोहित साहू,विमल पैकरा,हरिराम पैकरा, चंदू पैकरा, कौशल साहू, सेवक, झड़ीराम, शोभित, परमेश्वर, पालेश साहू, यशवंत पैकरा, टेकराम, खेमचंद, नागेन्द्र, पंडा बाबा पप्पू साहू, लकेश्वर पैकरा,मोहन पैकरा मूर्तिकार लुकेश साहू पुरेना खपरी एवं समस्त ग्रामवासी का योगदान रहा।