आठनेर – हेपेटाइटिस बी का टीका करण, लक्ष्य शत प्रतिशत हुआ पूर्ण
भरत साहू ब्यूरो
आठनेर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके तिवारी के आदेश अनुसार -खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश अतुलकर के दिशा निर्देशन में हेपेटाइटिस बी का टीका करण समस्त स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा करवाया गया, 14 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 32 एएनएम 8 आशा सहयोगी एक 106 आशा कार्यकर्ता, तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी लगभग 142 कर्मचारी लगभग का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण हुआ, कार्यक्रम में मुख्य रूप से BEE अनिल कटारे बीपीएम विनीत आर्य एमटीएस पंकज डोंगरे, इत्यादि उपस्थित रहे. स्वास्थ्य अधिकारी रुचिका चौकीकर द्वारा हेपेटाइटिस के बचाव के बारे में बताया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता द्वारा हेपेटाइटिस के लक्षण बचाव पर चर्चा करते हुए जानकारी दी।