बैतूल

झल्लार – राठौर मोहल्ले में धूम – धाम से विराजी मातारानी लगभग 30 वर्षो से चलते आ रहा सिलसिला

Scn news india

विपुल राठौर की रिपोर्ट

पूरे देश में धूम धाम ने नवरात्र मनाया जा रह हैं । वही बैतूल मुख्यालय के पास ग्राम झल्लार में मेन रोड पर राठौर मोहल्ले में मां विराजी। बता दे की लगभग 30 वर्षो से यहां मातारानी मूर्ति स्थापना कर नवरात्र मनाया जाता है। सार्वजनिक मंडल रहने के तहत जय सियाराम कौशिक मंडल & दुर्गा उत्सव समिति के नाम से जाना जाता है। मोहल्ले के समस्त लोगो के द्वारा स्थापित की जाती हैं। तथा धूम धाम से नवरात्र का त्योहार मनाया जाता है।