केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल बयान
रोहित नैय्यर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक ओर जहां सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है,तो वही सियासत के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने योगी सरकार का बचाव किया है,मंत्री प्रहलाद पटेल ने लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के दौरे और कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने पर कहा कि ऐसे अवसरों पर राजनीति करने से बचना चाहिए,इस पर उत्तर प्रदेश सरकार को फैसला करना है,और इसलिए यूपी सरकार सही फैसला करेगी,इसके अलावा प्रहलाद पटेल ने मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों पर बीजेपी की तैयारी पर कहा कि,भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव को कम नहीं आंकती है,जिन तीन सीटों पर विधान सभा के उपचुनाव हो रहे है,उसमे से 1 सीट भाजपा के पास थी, जबकि 2 पर कांग्रेस का कब्जा था,लेकिन उपचुनाव में पार्टी की कोशिश है कि तीनो विधान सभा की सीटों पर जीत दर्ज करें।
प्रहलाद पटेल — केंद्रीय मंत्री