रायपुर

दशरमा में लो-वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

Scn news india


बलौदाबाजार।। विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम दशरमा के वार्ड नं ०३ सतनामी पारा में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती ‌लो- वोलटेज व बार-बार बिजली आने जाने से लोग परेशान हैं गांव इन दिनों बिना किसी पूर्व सूचना के भर में कई बार बिजली कटौती हो जाती है। और यह समस्या लगभग हर दिन की है।इस तरह से बार बार बिजली कट व अघोषित बिजली की कटौती से मोहल्ले की जनता व आम लोग बुरी तरीके से त्रस्त व परेशान हैं। बिजली कटौती से उमस के कारण छोटे-छोटे बच्चे पूरी रात सो नहीं पाते वहीं बुजुर्ग भी गर्मी के कारण बिना कुलर-पंखे से परेशान हैं। इसके अलावा घरों में बोर, नलकूप होने के बावजूद लो-वोल्टेज व बार-बार बिजली कटौती के कारण पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों में पनप रहा आक्रोश
मोहल्लेवासियों की यह समस्या काफी पुरानी है उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का अवगत करा चुका है किंतु आज किसी भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारी मोहल्ले की समस्या से निजात नहीं दिला सके। नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. मोहल्ले वासियों का कहना है कि वार्ड नंबर 3 सतनामी पारा में नये ट्रांसफार्मर लगाने अधिकारियों से मांग की गई है जिसके लिए पहले से ही आवेदन दिए जा चुके हैं जिससे लो-वोल्टेज व बार-बार बिजली कटौती से राहत मिल सके।