चीफ जस्टिस श्री मोहम्मद रफीक ने की स्वर्णिम विजय मशाल की अगवानी
रोहित नैय्यर ब्यूरो
जबलपुर। मुख्यालय मध्य भारत एरिया से आज श्री स्वर्णिम विजय मशाल हाई कोर्ट पहुंची जहां चीफ जस्टिस श्री मोहम्मद रफीक द्वारा उसका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के अलावा के लेफ्टिनेंट जनरल एस. मोहन भी उपस्थित थे। इसके उपरांत मशाल मशाल जिला न्यायालय के लिए रवाना हुई जहां उसकी आगवानी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर नायक द्वारा की गई। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों नेहससे देश के वीर जवानों की अदम्य साहस की सराहना करते हुए इससे पवित्र मशाल कहा।