ग्राम पंचायत भट्टी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
अल्केश साहू
युवक कांग्रेस के आवाहन पर ग्राम पंचायत भट्टी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया एवं ग्रामीणों को मार्क्स वितरित किए गए एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं युवा कांग्रेस के युवा नेता उप सरपंच रामकुमार वर्मा जी के द्वारा ग्राम के सभी स्वास्थ्य कर्मी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया एवं अखिलेश पांडे यूथ कांग्रेस महासचिव सिवनी मालवा के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मयूर जयसवाल जी युवक कांग्रेस सिवनी मालवा विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे युवा नेता उप सरपंच रामकुमार वर्मा जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमचंद्र कश्यप जी इस अवसर पर गणेश प्रसाद वर्मा भिखारी लाल चौधरी सुरेंद्र (छोटे भैया )पटेल दीपू पटेल सोनू पटेल अशोक चौधरी मोले प्रसाद यहके सुरेंद्र महाला उमाशंकर चौधरी अमित पटेल मोहित राजपूत रंजीत मर्सकोले आशीष गालर बच्चू वर्मा नितिन चौधरी गोटू लाल मेहरा शंकर लाल कीर बदामी लाल मेहरा संदीप महतो मोनू पटेल प्रमोद चौधरी राकेश चौधरी पूरन सिंह राजपूत नरेंद्र महाला सुमित महाला दीपेश वर्मा मुकेश जीवन सिंह राजपूत अमर सिंह राजपूत नवीन भाई एवं नेहरू क्लब भट्टी के सभी सदस्य आदि युवा कांग्रेस साथी स्वयं मैं आदि उपस्थित रहे मैं अखिलेश पांडे सभी उपस्थित ग्राम के आदरणीय बुजुर्ग अतिथियों का एवं सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त करता हूं