चलाया स्वच्छता अभियान,फिर मनाई जयंती,बापू के मार्ग पर चलने की ली शपथ
भरत साहू की रिपोर्ट
दामजीपुरा — सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आज 2 अक्टूबर देश के राष्टपिता महात्मा गांधी जयंती,एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान अंतर्गत दामजीपुरा मंडल के ग्राम खुर्दा में एवं ताप्ती मा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें घाट की सफाई की गई एवं उसके पश्चात बापू के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प,चावल अपर्ण किये गए, अनिल उइके जी ने अपने संबोधन में कहा की बापू ने इस देश को सत्य अहिंसा पर चलना सिखाया है।
आज हम लोकतंत्र में जी रहे हैं एवं बापू के मार्ग पर चल रहे हैं जिस प्रकार हमारे भारतवर्ष को बापू ने आजाद करने के लिए सत्याग्रह की शुरुआत की थी आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छग्रह की शुरुआत की है जिससे गांव-गांव शहर-शहर तक स्वच्छता की अलग जगी हुई है हमें भी अपने आसपास चारों और स्वच्छता रखनी है इस कार्य को हमारे द्वारा निरंतर जारी रखना है लवकेश मोरसे के द्वारा भी ग्रामवासियों के साथ बापू के विचार साझा करते हुए कहा की हम आजाद है।
इसमें बापू का महत्वपूर्ण योगदान है भारत के यश्ववि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाया जा रहा सफल अभियान स्वच्छ भारत मिशन इस देश की स्वच्छता को लेकर उपलब्धि है बस हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इसे बरकार रखे कार्यक्रम में अनिल उइके जी पंकज जायसवाल जी,लवकेश मोरसे,कपिल सोनी जी,पंकज आर्य जी,राहुल मालवीय जी,जुगल जायसवाल जी,नंदलाल परते जी,सरपंच सेवाराम धुर्वे,ग्राम पटेल साबुलाल उइके, दयाराम दिनकर,दाद्दुसिंह मावस्कर,शिवराम उइके,शिवा कवडे,सचिव सुनील इवने,किशोर मर्सकोले, ए एनम सुनीता चौहान,आशा कार्यकर्ता संगीता मावस्कर, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।