युवाओं के लिए कार्यक्रम एक अवसर अनेक का आयोजन 3 को

Scn news india

रोहित नैय्यर ब्यूरो 

जबलपुर -कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2020-21 में कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन रविवार 3 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से मानस भवन में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार कार्यक्रम में युवाओं को तकनीकी एवं सोशल मीडिया सेक्टर के साथ-साथ विभिन्न सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल, रिलायंस जिओ द्वारा तैयार ऑनलाइन परीक्षा प्लेटफार्म, एम्बाईब बेंगलुरु, देश की पहली माइक्रो ब्लागिंग कंपनी कू एप्प, अंतराष्ट्रीय संस्था आईएआर एफ के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे और विद्यार्थियों को कैरियर संबधी मार्गदर्शन देंगे।