मवई क्षेत्र में बिजली की समस्या को प्राथमिकता से दूर करें – हर्षिका सिंह

मंडला -कलेक्टर ने मवई क्षेत्र की बिजली की समस्या को प्राथमिकता से दूर करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि मवई क्षेत्र की दूरस्थ पंचायतों एवं टोलों में बिजली की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करें। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों को पानी एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए परेशानी न हो। श्रीमती सिंह ने कहा कि बिजली के कार्यों के लिए वन विभाग से ली जाने वाली जरूरी अनुमति के लिए तत्काल दस्तावेज प्रस्तुत करें। इसी प्रकार मवई क्षेत्र की अन्य पंचायतों एवं टोलों में तकनीकि समस्याओं को भी चिन्हित करते हुए उसका तत्काल निराकरण करें।
कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सीईओ जनपद मवई को निर्देशित किया कि आगामी एक माह तक मवई क्षेत्र के लोगों की बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए समस्या निवारण शिविर आयोजित करें। इसी प्रकार तकनीकि समस्याओं को भी चिन्हित करते हुए उनका निराकरण करें। कलेक्टर ने ईईपीएचई से बिजली के अभाव में नल-जल योजनाओं के प्रभाव की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सभी सीईओ जनपद अपने क्षेत्र में भी बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित करें। इसी प्रकार कम वोल्टेज की समस्या एवं अन्य तकनीकि पक्षों को भी चिन्हित करते हुए निराकरण सुनिश्चित करें।