निर्वाचन आयोग ने की गाईड लाईन जारी नहीं हो सकेगा रोड-शो, वाहन रैलियों की भी अनुमति नहीं
हर्षिता वंत्रप
भोपाल। लोकसभा एवं विधानसभा उपनिर्वाचन के 8 ज़िलों खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, अलिराजपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ एवं सतना ज़िलों के लिए राजनैतिक कार्यक्रमों/आयोजनों आदि में कोविड गाइड लाईन के तारतम्य में भारत के निर्वाचन आयोग के द्वारा 28 सितम्बर को जारी दिशा निर्देश लागू किए जाने के निर्देश गृह विभाग ने जारी किए। खुले मैदान में 500 की जनसभा (स्स्टार प्रचारकों के लिए 1000 ) आयोजित हो सकेंगी। बंद हॉल में क्षमता का 30 % या 200 जो भी कम हो की सभा हो सकेंगी। मोहल्ला सभा 50 लोगों की उपस्थिति में आयोजित हो सकेंगी। कोई रोड-शो या वाहन रैलियों की अनुमति नहीं होगी।