लचर विद्युत व्यवस्था के ख़िलाफ़ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल
संवाददाता सुनील यादव
रीठी विद्युत दफ़्तर का किया घेराव,बेरीगेट्स लाँग कार्यकर्ता पहुँचे विद्युत दफ़्तर,दिया धरना।
ज़िले में लचर विद्युत व्यवस्था पर लगातार युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार का विरोध किया जा रहा है,युवा कोंग्रेस ज़िलाध्यक्ष मनु दीक्षित एवं बहोरिबंध विधानसभा के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेत्रत्व में रीठी विद्युत दफ़्तर का महाघेरव कार्यक्रम आयोजित किया।थाना तिराहे से रेली निकालकर बड़ी संख्या में युवा कोंग्रेस एनएसयूआइ कर्यकर्ताओं द्वारा मुख्य बाज़ार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व विद्युत मण्डल के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।छेत्र की विद्युत समस्या पर विद्युत कार्यालय जा रहे युवा कोंग्रेस कर्यकर्ताओं को रोकने हेतु विद्युत दफ़्तर के पूर्व पुलिस द्वारा बरिकेट्टिंग किए जाने से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने बेरगट्टिंग्स लाँग कर विद्युत कार्यालय पहुँचे,जहां वह सब धरने पर बैठ गए।मौक़े पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा सभी को रोक कर छेत्र के एसडीएम व विद्युत अधिकारी को बुलाया।विद्युत की समस्याओं से परेशान आमजनो ने अपना आक्रोश संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रकट किया।जिसपर अधिकारी द्वारा 1 सप्ताह के अंदर सभी ख़राब ट्रांसफ़ार्मर्ज़ को दुरुस्त करने का लिखित आश्वासन दिया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज़िला युवा कोंग्रेस के अध्यक्ष आशुतोष मनू दीक्षित ने बताया की पिछले दरवाज़े से बनी शिवराज सरकार के सत्ता में लौटते ही विद्युत व्यवस्था चरमरा चुकी है,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व प्रियव्रत सिंह द्वारा जो लाभकारी योजनाए विद्युत छेत्र में लाई गई थी शिवराज सरकार द्वारा उन्हें बंद कर दिया गया है,जिससे पूरे प्रदेश की जनता परेशान है।ज़िला एनएसयूआइ अध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने बताया की पूरे कटनी ज़िले के चारों विकास खंडों में विद्युत की समस्या हे,भाजपा के जनप्रतिनिधि गहरी नींद में सो रहे हे,कांग्रेस लगातार आंदोलन प्रदर्शन के माध्यम से भ्रष्ट भाजपा के विधायकों व शासन के अधिकारियों को नींद से जगाने का कार्य करती रहेगी।जबतक जनता को उसका हक़ नहि मिल जाता।चौपट विद्युत व्यवस्था से छात्रों की पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ रहा है।जिसका हर स्तर पर पुरज़ोर विरोध किया जाएगा।कार्यक्रम के आयोजक बहोरिबंध युवा कोंग्रेस के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया की पूरे बहोरिबंध छेत्र में लगभग 100 से अधिक ट्रांसफ़ार्मर ख़राब पड़े है,भाजपा के विधायक द्वारा कोई सुध नहि ली जा रही है,जिसके विरोध में उग्र प्रदर्शन करना पड़ा है,समस्याओं का निराकरण जल्द ना होने पर विद्युत विभाग के दफ़्तरों की तलबंदी की जवेगी।आंदोलन में मुख्य रूप से बड़वारा विधायक वसंत सिंह,ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह,किसान नेता विनय बहादुर सिंह,युंका महासचिव रौनक़ खंडेलवाल,कामगार कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र जैन,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राय,पंकज गौतम,बहोरिबंध एनएसयूआइ अध्यक्ष विपिन तिवारी,ब्लॉक एनएसयूआइ अध्यक्ष अफ़ज़ल खान,अजीत गौतम,शब्बिर खान,लक्ष्मी यादव,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुशल वर्मा,पंकज चौरसिया ,वीरेंद्र यादव,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय,बाबा भाई,शहल शुक्ला,अक्कू ठाकुर,संजय चक्रवर्ती, लच्छमी यादव,गोल्डी नायक ,बिट्टू भाई,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।