बैतूल

जिले में अभी तक 996977 नागरिकों को प्रथम एवं 244818 नागरिकों को द्वितीय डोज

Scn news india

अल्केश साहू ब्यूरो 

  • जिले में अभी तक 996977 नागरिकों को प्रथम एवं 244818 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया
  • 25 सितंबर को जिले में 15827 लोगों ने लगवाया कोविड टीका

बैतूल-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड टीकाकरण के महाअभियान में 25 सितंबर को 15827 नागरिकों ने कोविड का टीका लगवाया। भैंसदेही विकासखंड में सर्वाधिक 2469 नागरिकों ने,  भीमपुर में 1828, चिचोली में 1767, बैतूल ग्रामीण में 1583, घोड़ाडोंगरी विकासखंड में 1581, शाहपुर विकासखंड में 1434, प्रभातपट्टन में 1255, आठनेर में 1176, मुलताई में 1149, आमला में 979, बैतूल शहरी में 606 नागरिकों ने कोविड टीका लगवाया।
टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में अभी तक 996977 नागरिकों को प्रथम डोज एवं 244818 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।