एक्सीलेंट लाइब्रेरी का किया शुभारंभ
दिलीप पाल
आमला.समाज सेवक डॉक्टर सोहन पंडोले ने अपनी योग्यता को समाज के शिक्षित युवाओं के लिए उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक्सीलेंस लाइब्रेरी का शुभारंभ लिंक रोड चिरायु अस्पताल के सामने दिन गुरुवार को शुभारंभ किया गया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहरा समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले नेकी विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच शेषराव बेले समिति के मुख्य सलाहकार जीसी पूर्वे एवं कोषाध्यक्ष समिति के लखनलाल नागले कीरु जी पंडोले पृथ्वीराज पंडोले प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना की गई तत्पश्चात बेले द्वारा फीता काटकर विधिवत लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने अपने विचार रखते हुए कहा गया कि एक्सीलेंस लाइब्रेरी के खुलने से जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और समाज को नई दिशा मिलेगी इस सराहनीय कार्य के लिए बेले ने डॉक्टर सोहन पंडोले को सदैव ही सहयोग प्रदान करने तथा समय-समय पर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले ने कहां की इस प्रकार के कार्य करने से युवाओं में और समाज में नई जागृति आएगी समिति के सलाहकार जीसी पूर्वे ने भी अपने विचार रखते हुए अपने शिक्षक के कार्यकाल में किस प्रकार से शिक्षा का विकास किया जाता है जिससे कि समाज का हर युवा आगे बढ़े और रोजगार के अवसर प्रदान करें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पारस बेले महेंद्र आमोद कर नेहरू पंडोले सुमित मद रेले विजेश बारस्कर किरु पंडोले उत्तम पंडोले राजकुमार सेम कर पुष्प लता पवार वीरेंद्र झारखंडे मोनिका साहू गौरव सोना रे राम धुर्वे मनीषा चरपे चंद्रभान बड़ौदे पलक पाल श्वेता काले विद्या सिरसा पलक नागवंशी वैष्णवी दही कर रोशनी धुर्वे महिमा कांति वरकडे सहित अनेक छात्र छात्रा एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सोहन पंडोले एवं आभार प्रदर्शन पारस बेले ने किया।