ग्राम पंचायत झल्लार में वितरित किया गैस सिलेंडर
विपुल राठौर की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना – 2 के तहत ग्राम पंचायत झल्लार में 40 हितग्राहियो को गैस सिलेंडर ,चूल्हा वितरीत किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत झल्लार सरपंच श्रीमती रुक्मणि बाई कोडपे , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुस्पा खाड़े , भा जा पा ग्रामीण मंडल पूर्व अध्यक्ष श्री देवीदास खाड़े, जनपद सदस्य श्री निलेश सिंह ठाकुर, अंतोदय समिति अध्यक्ष श्री दिनेश वाकपानजरे , सीताराम चडोकर , बलराम प्रजापति , संदीप पोटफोड, सतीश आर्य , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।