कोविड टीकाकरण महाअभियान: घोड़ाडोंगरी में आयोजित लकी ड्रॉ में मिले उपहार
अल्केश साहू ब्यूरों
बैतूल-जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 17 से 20 सितंबर तक कोविड वैक्सीन का प्रथम टीका लगवाने वाले नागरिकों के लिए संचालित ईनामी योजना के तहत गुरूवार को घोड़ाडोंगरी में आयोजित लकी ड्रॉ में विजेताओं को उपहार वितरित किए गए।
नायब तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री वीरेन्द्र उइके से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्तरीय विजेता कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र सारनी की सुश्री अनिता खत्री, शोभापुर की सुश्री पूजा श्रवणकर एवं सारनी की सुश्री आरती को मोबाइल मिला। श्री उइके ने बताया कि क्षेत्र के 65 कोविड टीकाकरण केन्द्र के 130 हितग्राहियों का उपहार के लिए चयन हुआ, जिनको उपहार स्वरूप कंबल, घड़ी, टिफिन इत्यादि प्रदान किए जा रहे हैं।