अब कोविड टीका लगवाने पर इनाम में मिलेगा फ्रिज, टीवी और मोबाइल ईनामी योजना 27 सितम्बर तक बढ़ी
अल्केश साहू ब्यूरो
बैतूल-कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देश पर कोविड टीकाकरण करवाने पर लागू की गई ईनामी योजना 27 सितम्बर 2021 तक बढ़ा दी गई है।
अब इस योजना में कोविड टीका का प्रथम डोज लगवाने पर बतौर इनाम पांच फ्रिज, पांच टीवी और पांच एन्ड्रोएड मोबाइल भी शामिल किए गए हैं, जो लकी ड्रा के माध्यम से कोविड टीकाकरण करवाने वाले नागरिकों को दिए जाएंगे। यह योजना सिर्फ टीका का प्रथम डोज लगवाने वालों के लिए लागू होगी। योजना 24 सितम्बर से 27 सितम्बर तक प्रभावशील रहेगी।