अवैध पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार, बेचने वाला भी पकड़ाया

Scn news india

अल्केश साहू ब्यूरो 

बैतूल पुलिस को मुखबिर की  सूचना पर अवैध पिस्टल के साथ दो युवको को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दोनों युवक फाँसी खदान  पानी की टंकी के पास अंधेरे मे  पिस्टल बेचने की फिराक मे घूम रहे हैं । रिश्ते में दोनों सेज भाई बताये जा रहे है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  विक्की उर्फ उमेश पिता सुरेश पाल उम्र 25 वर्ष निवासी साई मंदिर के सामने कोठी बाजार बैतूल व  जितू उर्फ जितेन्द्र पिता सुरेश पाल निवासी कोठी बाजार बैतूल जिनकी तलाशी में विक्की उर्फ उमेश की कमर में फंसी एक पिस्टल जप्त की गई । पूछताछ में विक्की ने बताया की  दोनो सगे भाई है आटो चलाते  हैं , आमदनी कम होने से  पिस्टल बेचने के धंधे के बारे में सोचा। उन्होंने बताया की पिस्टल हरीश भुसारे निवासी ग्राम उमरी जागिर से 10 हजार रूपये खरीदी थी ।

पुलिस ने दोनो भाईयो की निशादेही पर आरोपी हरीश पिता सुदामा भुसारे निवासी ग्राम उमरी जागिर जिला बैतूल को भी पकड़ लिया है  । पिस्टल बेचने व खरीदने वाले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।