पनागर में रोजगार मेला कल

रोहित नैय्यर ब्यूरो जबलपुर
जबलपुर -म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत पनागर में गुरूवार 23 सितम्बर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि मेला में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रतिभागियों की योग्यता के अनुसार साक्षात्कार लेकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। इसमें कक्षा आठवी, दसवीं से लेकर स्नातक योग्यताधारी 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं। संबंधित को अंकसूची की छायाप्रति एवं बायोडाटा साथ लेकर रोजगार मेला में पहुँचना अनिवार्य है।