दलित परिवार के साथ की गई मारपीट छेड़छाड़ की घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन
दिलीप पाल
आमला. मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने ग्राम पंचायत मालेगांव के ग्राम बसन्या में मेहरा समाज के कमल बगाहे तथा उनके परिवार के साथ की गई मारपीट जानलेवा हमला छेड़छाड़ की घटना को लेकर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम बसन्या के कमल बगाहे अपनी स्वयं की भूमि में मकान निर्माण कर रहे थे की यादव परिवार के मनोज यादव और उनके परिवार के तथा समाज के 20 से 25 लोगों को लाकर जिसमें महिलाएं भी थी लाठी डंडे से कमल के परिवार पर प्राणघातक हमला किया जिसमें कमल सहित उनका परिवार घायल हो गया और उनका इलाज आमला के अस्पताल में चल रहा है।
उक्त घटित घटना को लेकर बोरदेही पुलिस ने मात्र खानापूर्ति कर कार्यवाही की गई है दलित परिवार की महिला के साथ की गई छेड़छाड़ संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने 20 से 25 लोगों द्वारा किए गए हमले में बलवा जैसी धारा नहीं लगाई गई है वही बेले द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की गई है की तत्काल ही अपराधियों पर मामला पंजीबद्ध कर उच्च स्तरीय जांच की जाए अन्यथा समिति को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा।
जिस से होने वाली संभावित क्षति के लिए शासन-प्रशासन जवाबदार होंगे ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के जिला कोषाध्यक्ष लखनलाल नागले उपाध्यक्ष जितेंद्र बेले सरपंच हसलपुर दशरथ आमोदकर पूर्व सरपंच हसलपुर शेषराव बेले अजय बछले ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश बगाहे कमल बगाहे ,संतरी बगाहे ,कमलती नागले, चंदनिया बागहें होरीलाल बेले ,महेंद्र आमोदकर ,केशव बगाहे ,पप्पू बगाहे, ललित बेले ,बंटू बेले ,आशीष सोनारे ,रमेश बेले सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे