स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर,पंचायत मलारा में स्वछता पखवाड़ा अमृत महोत्सव का शुभारंभ
शारदा श्रीवास ब्यूरो
स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर स्वच्छ भारत मिशन मंडला की ग्राम पंचायत मलारा में स्वछता पखवाड़ा अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ ग्रामीण जनों को स्वछता शपथ दिलवाई गई स्वछता संदेश दिया गया जिसमें की मंडला विधायक माननीय देव सिंग सैयाम जी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा जी स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉक समन्यवक वर्मा मेडम ग्राम सरपंच ,सचिव, रो .सहायक ग्रामीण मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष अभिषेक राय और स्वछताग्राही प्रदीप कुशरो,राहुल मर्सकोले ओर ग्रामीण जन उपस्थित रहे साथ ही माननीय विधायक जी दे द्वारा स्वछता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पूरे जनपद में स्वछता संदेश का प्रसारण करेगा।