स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर,पंचायत मलारा में स्वछता पखवाड़ा अमृत महोत्सव का शुभारंभ

Scn news india

शारदा श्रीवास ब्यूरो 

स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर स्वच्छ भारत मिशन मंडला की ग्राम पंचायत मलारा में स्वछता पखवाड़ा अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ ग्रामीण जनों को स्वछता शपथ दिलवाई गई स्वछता संदेश दिया गया जिसमें की मंडला विधायक माननीय देव सिंग सैयाम जी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा जी स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉक समन्यवक वर्मा मेडम ग्राम सरपंच ,सचिव, रो .सहायक ग्रामीण मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष अभिषेक राय और स्वछताग्राही प्रदीप कुशरो,राहुल मर्सकोले ओर ग्रामीण जन उपस्थित रहे साथ ही माननीय विधायक जी दे द्वारा स्वछता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पूरे जनपद में स्वछता संदेश का प्रसारण करेगा।