अंजनिया में बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती
शारदा श्रीवास ब्यूरो मंडला
मंडला जिले के बिछिया जनपद क्षेत्र ग्राम अंजनिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती का पर्व इस अवसर पर अंजनिया निवासी बसंत उईके समिति अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की पूजन हवन एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई साथ ही विशाल भंडारे का कार्यक्रम रखा गया इस शुभ अवसर पर बिछिया से आए हुए शिव हरे जी, संतोष मूलचंदानी अंजनिया, शशीकांत साहू, पहलाद झारिया, प्रेम कुमार रघुवंशी,नितिन कुम्हरे ,केतन, गोविंद पटेल,पुन्नु ,शिवराम एवं समस्त सहयोगी उपस्थित रहे।