ग्राम पंचायत बोथिया ने किया वृक्षरोपण मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
विपुल राठौर
ग्राम बोथिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मिडिल स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यकम सम्पन्न हुआ तथा टीकाकरण करवा कर ग्रामीणों के जागरूक किया जिसमें की जिला पंचायत सदस्य ( सभापति स्वा. एव महिला बाल विकास समिति बैतूल) पुष्पा देवीदास खाड़े, सरपंच दिनेश बारस्कर, भावेश गायकवाड़, मोहित खाड़े एव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।