ग्राम पंचायत बोथिया ने किया वृक्षरोपण मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

Scn news india


विपुल राठौर

ग्राम बोथिया में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिन के अवसर पर मिडिल स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यकम सम्पन्न हुआ तथा टीकाकरण करवा कर ग्रामीणों के जागरूक किया जिसमें की जिला पंचायत सदस्य ( सभापति स्वा. एव महिला बाल विकास समिति बैतूल) पुष्पा देवीदास खाड़े, सरपंच दिनेश बारस्कर, भावेश गायकवाड़, मोहित खाड़े एव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।