माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भवन के निर्माणाधीन कार्य का हुआ निरीक्षण
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
रीवा-पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में बनाये जा रहे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि शेष अधूरे कार्य शीघ्र पूरे करायें ताकि भवन का लोकार्पण कराया जा सके। उन्होंने निर्माणाधीन भवन में ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य तथा लाइब्रोरी आदि कक्षों का भ्रमण किया तथा निर्देशित किया कि पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा कराया जाये। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर अन्य आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।