आमला थाना क्षेत्र पूरी तरह से जुआ, सट्टा मुक्त व्यापारियो ने माना टीआई संतोष पन्द्रे का आभार

दिलीप पाल
आमला. पुलिस अधीक्षक जिला पुलिस प्रशासन के लिए गौरव की बात है कि आमला थाना क्षेत्र पूरी तरह से जुआ, सट्टा मुक्त थाना बन गया है साथ ही अवैध शराब और गांजा का कारोबार भी अब नही है। थाना क्षेत्र में एक भी जगह पर अवैध कार्य जुआ, सट्टा चलने की खबर अब सामने नही आ रही है इन अवैध कार्यो को बंद कराने का अगर श्रेय किसी को जाता है तो वे है थाने के नए थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे जिन्होने चार्ज लेते ही सबसे पहले थाना क्षेत्र के सभी अवैध गतिविधियों को संचालित करने वाले और जुआरियों पर ताबतोड़ कार्यवाही की ओर उनको चतावनी दी गई है अगर ईलाके में कही पर भी जुआ, सट्टा का कारोबार चलता है तो उनकी खैर नही जिसका नतीजा है कि थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा पूरी तरह से बंद हो गया है। शहर में इस बात को लेकर हर्ष है नगर के गणमान्य नागरिकों का कहना है कि शहर में अवैधगतिविधियों पर अंकुश लगा रहे शांति व्यवस्था कायम रहे ।

शहर में बनी रहना चाहिए शांति व्यवस्था
नगर निरीक्षक संतोष पन्द्रे के आने से शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग गया है यह हर्ष की बात है यह बात व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय साहू ने कही है और उन्होंने कहा है कि शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नए टीआई संतोष पन्द्रे का व्यापारि आभार व्यक्त करते है व्यापारी संघ एवं आम नागरिक भी यही चाहते है कि शहर में हमेशा शांति व्यवस्था बनी रहे पुलिस विभाग की ताबतोड़ कार्यवाही से ही यह सब सम्भव हो पाया इसके लिए पुलिस विभाग का व्यारीगण आभार व्यक्त करते है।