माँ नर्मदा भक्त मण्डल सामाजिक समिति, गणेश विसर्जन एवं दुर्गा विसर्जन हेतू वैकल्पिक कुण्ड बनाने के संबंध में
रोहित नैयर ब्यूरो
माँ नर्मदा भक्त मण्डल सामाजिक समिति के राष्ट्रीय संयोजक एवं नर्मदा संरक्षण संघ अध्यक्ष ने गणेश विसर्जन एवं दुर्गा विसर्जन हेतू वैकल्पिक कुण्ड बनाने के संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप नदियों के संरक्षण की मांग की है।
उन्होंने कहा कि नदियों का हमारे जीवन एवं पर्यावरण में बहुत महत्व है। इसी को ध्यान में रखकर सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट में नदियों में प्रतिमा विसर्जन एवं ताजिये विसर्जन को प्रतिबंधित किया है । अपने जिले में पतीत पावनी माँ नर्मदा एवं उसकी सहायक नदीयों के किनारे गणेश एवं दुर्गा विसर्जन ना हो लोगों की भावना को ठेस ना पहुचे इसलिए वैकल्पिक कुण्डों का निर्माण कर उन स्थानों पर विसर्जन के दिन पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रखी जाने की भी मांग की है ।
उपेंद्र बाबा ( राष्ट्रीय संयोजक )
शैलेंद्र सिंह ठाकुर ( अध्यक्ष नर्मदा संरक्षण संघ )