पुलिस ने गुम हुए करीब 125 मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाया
रोहित नैय्यर ब्यूरो
यदि आपका मोबाइल गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो आपको उम्मीद रहती है कि क्या वह मोबाइल मिल जाएगा अमूमन ये उम्मीद नहीं रहती है लेकिन जबलपुर पुलिस ने लोगों में इस उम्मीद को कायम कर दिया है जबलपुर पुलिस ने गुम हुए करीब 125 मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचा दिया है जिनकी कीमत करीब 15 लाख 19 हजार आंकी जा रही है यह मोबाइल पिछले 1 साल में गुम हुए थे या फिर चोरी कर लिए गए थे जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में तमाम मोबाइल धारकों को बुलाकर सभी को मोबाइल वापस लौटाए,
बाइट :– सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर
इस मौके पर अपनी खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आज के दौर में एक मोबाइल हर इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है उसकी हर याद आजकल मोबाइल में ही कैद रहती है और ऐसे में अभी मोबाइल गुम जाए तो उसे काफी दुख होता है जबलपुर पुलिस ने ऐसे ही गुम हुए मोबाइल को खोजने का अभियान शुरू किया है।
.
इसके तहत अब तक पिछले एक साल में करीब 1 करोड़ रुपए के सैकड़ों मोबाइल उनके मालिको को वापस लौटाए जा चुके है साइबर पुलिस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से इन गुम हुए मोबाइलों को खोजा जाता है और उसके बाद उनके मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया की जाती है इधर उम्मीद गवां चुके लोगों को जब उनके गुम हुए मोबाइल वापस मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जब उन्हें आज मोबाइल वापस मिला तो उसने कहा कि वह जबलपुर पुलिस का धन्यवाद करता है।