शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना
अल्केश साहू
बैतूल-प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक अंतर्गत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिक्ख, पारसी एवं जैन समुदायों के छात्र-छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा 11वीं एवं 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एमफिल, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर (तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छोडक़र) में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थी को भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाइट www.minorityaffairs.gov.in पर उपलब्ध है, ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।