प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झल्लार ने वार्षिक बजट सार्वजनिक किया
अल्केश साहू जिला ब्यूरो/ विपुल राठौर
झल्लार – प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. झल्लार द्वारा 45 वी आम सभा का आयोजन कर वार्षिक बजट पेशकर सार्वजनिक किया साथ ही अनेक प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया । कार्यक्रम में सी एल डोंगरे (प्रशासक), सरपंच श्रीमती रुक्मणि बाई कोडपे, प्रबंधक प्रदीप दरवाई, निलेश सिंह ठाकुर, देवीदास खाड़े, रमेश सोनी, बंडू महाले,गंगाधर कापसे, रितेश राठौर, गणेश साहू, मारुति चावरे, सहित अधिक किसान मौजूद रहे।