आदिवासी युवक/युवतियों से स्वरोजगार हेतु आवेदन 30 दिसंबर तक
मनोहर
सागर – म.प्र. आदिवासी वित एवं विकास निगम के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण, युवा उद्यमी और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजनाएं संचालित की जा रहीं है। योजनाओं हेतु आवेदक के पास स्थाई जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, वोटर आईडी, दो फोटो, मार्कशीट 10वीं, उम्र 18 से 45 साल एवं बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।
नोडल अधिकारी आदिवासी वित एवं विकास निगम शाखा, सागर ने जानकारी दी है कि इन योजनाओं हेतु आदिवासी युवक/युवतियों से एमपी ऑनलाईन के माध्यम से एमएसएमई पोर्टल पर जन जातीय कार्य विभाग/म.प्र. आदिवासी वित एवं विकास निगम पर आवेदन 30 दिसंबर तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त टीसीपीसी परिसर खुरई रोड सागर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।