मुख्यमंत्री नें अपने पद से दिया इस्तीफ़ा
मनोहर
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी नें अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर शनिवार दोपहर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी और कहा कि पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। रुपाणी ने कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी दी गई.” उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है।