अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग का जिला राजनादगांव एवं मुंगेली प्रवास

Scn news india

हेमंत वर्मा 

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर एवं श्री शिवरीनारायण मठ का प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज 11 सितंबर 2021 को सुबह 9:30 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर 11:00 बजे पाताल भैरवी बर्फानी आश्रम राजनांदगांव पहुंचकर दर्शन पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे 12:15 पर उनका आगमन ग्राम पेंड्री विकास खंड एवं जिला राजनांदगांव होगा, यहां वे मानस महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:15 पर उनका आगमन ग्राम मोखला, विकास खंड एवं जिला राजनांदगांव पहुंचकर गौठान निरीक्षण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:00 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा। इसी तरह 13 सितंबर को सुबह 9:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे विश्राम गृह लोरमी विकास खंड लोरमी, जिला मुंगेली पहुंच कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट नागरिकों एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात करने के उपरांत 1:00 बजे राम तुलसी राधे गौशाला ग्राम मलकछरी, विकासखंड लोरमी, जिला मुंगेली पहुंचकर गौशाला निरीक्षण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 पर रानीगांव (लोरमी), विकासखंड लोरमी, जिला मुंगेली पहुंचकर श्रीमद् भागवत महापुराण के कार्यक्रम में शामिल होंगे! शाम 6:30 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा! यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे 14 सितंबर को सुबह 10:00 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर के दोपहर 1:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचेंगे।