नेशनल लोक अदालत के दृष्टिगत कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
नवनीत गुप्ता ब्यूरों
कटनी -11 सितम्बर को पूरे प्रदेश सहित कटनी जिले में भी जिला एवं तहसील स्तर के न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस नेशनल लोक अदालत के निराकृत प्रकरणों की जानकारी संकलित करने एवं जानकारी तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी को भेजे जाने के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डिप्टी कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत संबंधित नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को 11 सितम्बर 2021 की प्रातः 10.30 बजे से सांय 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित होकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के लिये निर्देशित किया गया है।