राँझी स्थित मिनी स्टेडीयम में सिन्थेटिक ट्रैक लगाने भूमि पूजन संपन्न

Scn news india

रोहित नैय्यर ब्युरो

जबलपुर -राँझी स्थित मिनी स्टेडीयम में सिन्थेटिक ट्रैक के निर्माण हेतु आज भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास तथा रोज़गार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया वर्चूअल रूप से उपस्थित थीं।

इस अवसर पर सांसद श्री राकेश सिंह वर्चुअल रूप से तथा क्षेत्रीय विधायक श्री अशोक रोहाणी, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद श्री राकेश सिंह ने रांझी स्थित मिनी स्टेडियम में सिन्थेटिक ट्रैक लगवाने पर खेल मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंह रावत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।