बैतूल

डायल हंड्रेड पुलिस ने बचाई मानसिक रूप से परेशान युवक की जान

Scn news india
फाइल फोटो

 

हर्षिता वंत्रप 

सारनी। नगरीय निकाय के शोभापुर में मानसिक रूप से परेशान विनोद ने फांसी लगाने का प्रयास किया गया। जिसकी सूचना पड़ोस में रहने वाली महिला द्वारा डायल हंड्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर डायल हंड्रेड ने ने मौके पर पहुंचकर प्रभारी थाना प्रभारी फतेहबहादुर सिंह को अवगत कराया। जिसके बाद बिना विलंब किए प्रभारी थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह एवं महिला प्रधान आरक्षक पूनम तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मुजफ्फर हुसैन ने घटना पर पहुंचकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहे युवक विनोद को फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल में वेकोलि के क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती करवाया है। फिलहाल युवक की जान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। वही थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली कि शोभापुर में एक मानसिक रूप से परेशान युवक द्वारा फांसी लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर हम ने तत्काल पहुंचकर युवक को फांसी के फंदे से उतारकर क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया है। युवक की जान को कोई खतरा नहीं है और उसका उपचार में वेकोलि के क्षेत्रीय चिकित्सालय में चल रहा है। अगर पुलिस विलंब करती तो शायद युवक की जान भी जा सकती थी, लेकिन पुलिस ने मानवीय रूप से प्राथमिकता दिखाते हुए पहले सारे काम को छोड़कर युवक की जान बचाने का प्रयास करना सराहनीय पहल है।