समीक्षा हेतु जबलपुर पंहुचे अखिल भारतीय काँगेस कमेटी के सचिव
रोहित नैय्यर ब्यूरो जबलपुर
काँग्रेस के मंडलम सेक्टर की समीक्षा करने जबलपुर पंहुचे अखिल भारतीय काँगेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश कांगैस के सहप्रभारी श्री सीपी मित्तल से सर्किट हाउस में मुलाकात करते हुए काँग्रेस पिछड़ा के प्रदेश संगठन सचिव सुरेन्द्र यादव ने केन्ट विधानसभा में लगातार हो रही हार का कारण केन्ट विधानसभा में पार्टी के वरिष्ट नेताओँ की आपसी गुटबाजी एवं जमीनी कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी बताते हुऐ जमीनी हकीकत से कराया।
इस दौरान काँग्रेस के प्लास मजुमदार, अनबर बाबा, राजेन्द्र निझावन,प्रमोद तिवारी,देशराज कुरील,कुलदीप गिल,सुरेन्द्र पटेल,बिष्नु कुशवाहा, वॉर्ड 66,67 की कांगैस पार्षद पद की दावेदार श्री मति विमल लीजो जसैले, श्रीमति रानू सुरेन्द्र पटेल,अनिता रजक ,आदि बड़ी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथि थे।