सावधान हो जाइये – भोपाल- कोरोना रिटर्न, प्रदेश में आज मिले 22 मरीज
हर्षिता वंत्रप
ब्रेकिंग न्यूज -भोपाल- कोरोना रिटर्न, प्रदेश में आज मिले 22 मरीज
मप्र में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश।
बैठक में बताया गया मप्र में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज।
*कल प्रदेश में मिले थे 18 मरीज
सीएम ने दिए निर्देश*
मुख्यमंत्री ने कहा-यह संकेत है कि हम सावधान हो जाएं।
*जन जागरूकता की गतिविधियों में कमी नहीं लाना है।
जिस भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है, अस्पताल जाकर परामर्श ले।*
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य और प्रभारी मंत्री संक्रमण की स्थिति का जायजा लेते रहें।
इसे खतरे की घंटी मानें और सभी सावधान हों।