जिले के युवा अधिवक्ता धनराज साहू “एससीएन न्यूज इंडिया -डिजिटल मीडिया” के प्रादेशिक शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त
मनोहर
बैतूल -“एससीएन न्यूज इंडिया -डिजिटल मीडिया” ने भारत सरकार के द्वारा लागू सुचना प्रौद्योगिकी कानून – सा.का.नि.-139 (अ), अधिनियम 2000 (2000 -21 ) मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मिडिया आचार संहिता नियम 2021 अंतर्गत जिले के युवा अधिवक्ता श्रीं धनराज साहू को “एससीएन न्यूज इंडिया -डिजिटल मीडिया संस्थान “ हेतु शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया है। जो चैनल के कानूनी मामलों एवं समाचार प्रकाशन त्रुटि सम्बंधित या हमारे द्वारा नियुक्त अधिकृत संवाददाता / प्रतिनिधि के विरुद्ध शिकायत के निराकरण , विज्ञापन लेनदारी-देनदारी संबंधित मामलों के निपटारे, नोटिस आदि जारी करने व न्यायालय संबधित मामलों हेतु प्रादेशिक स्तर पर “शिकायत निवारण अधिकारी” के रूप में अधिकृत रूप से कार्य करेंगे। उक्त नियुक्ति की सुचना -भारत सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय को विधिवत रूप से भेज दी गई है।
शिकायत निवारण डेस्क
“एससीएन न्यूज इंडिया -डिजिटल मीडिया संस्थान ” की चैनल हेड हर्षिता वंत्रप ने बताया की किसी भी शिकायत हेतु हमारे न्यूज वेबसाईड https://www.scnnewsindia.com/ पर शिकायत निवारण डेस्क कॉलम – https://www.scnnewsindia.com/complaint-scn-news दिया गया है। जहाँ शिकायत कर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिन शिकायतों की जांच एवं सत्यता के आधार पर समाचारों में त्वरित संशोधन के अलावा अन्य मामलों में 15 दिनों के भीतर आवश्यक क़ानूनी कारवाही की जाएगी।
चैनल हेड हर्षिता वंत्रप ने बताया कि “एससीएन न्यूज इंडिया -कोई केवल सिर्फ समाचार वेबसाईड नहीं है, यह एक सम्पूर्ण डिजिटल मीडिया माध्यम ” में सबसे पुराना मीडिया संस्थान है , जो 2010 से इंटेरनट माध्यम से समाचारों के प्रकाशन का कार्य कर , डिजिटल मीडिया की नींव रखने में तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए गांधी वादी सिंद्धांतो पर चल लम्बी लड़ाई लड़ केवल समाचार प्रकाशन माध्यम से आज डिजिटल मीडिया को भारत सरकार से अधिकृत मीडिया का दर्जा दिलाने में सफल हुआ है।
लोकल केबल न्यूज पर – वर्ष 2009
वेब साईड की स्थापना – वर्ष -2010
युटुब चैंनल की स्थापना – वर्ष -2010
फेसबुक पेज – वर्ष 2011
एंड्राइड मोबाईल एप -वर्ष 2013
लाइव वेब टीवी प्रसारण – वर्ष 2016
और अब संवाददाता के हाथों में दिया यूनिक सॉफ्टवेयर – मोबाईल पर एक क्लिक से भारत के किसी भी कोने से रियल टाईम लाईव प्रसारण वह भी ब्रेकिंग न्यूज स्क्रॉल, लोगो , विज्ञापन और रियल टाईम वॉइस ओवर के साथ। जो युवा संवाददाताओं को आर्थिक रूप से सक्षम करेगा जिससे वे किसी भी स्थानीय समाचार , घटना , या धार्मिक , राजनैतिक , सामाजिक आयोजन, कार्यक्रम या समारोह आदि को लाईव कर रोजगार के रूप में उपयोग कर सकेंगे। बदल रहा है मेरा मध्यप्रदेश -मेरा भारत ।