कलाकार एकता संगठन पाथाखेड़ा द्वारा निशान यात्रा का ताप्ती नगरी में होगा आगमन
मनोहर
मुलताई वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए कलाकार एकता संगठन पाथाखेड़ा सारणी द्वारा दिनांक 5 सितंबर 2021 को पाथाखेड़ा से सुबह 5:00 बजे निशान यात्रा प्रारंभ होगी जो शाम 4:00 बजे के लगभग मुलताई पहुंचेगी.
कलाकार एकता संगठन के मदन चौधरी ने बताया कि दिनांक 3 सितंबर को पाथाखेड़ा से सारणी तक लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई थी.
अब पाथाखेड़ा से ताप्ती नगरी मुलताई पहुंच कर ताप्ती मंदिर में चुनरी भेंट कर सोनौली स्थित खाटू श्याम मंदिर में निशान भेंट किए जाएंगे.
वही शाम को भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यात्रा खाटू श्याम मंदिर में समाप्त होगी.