डेंगू का डंक डस रहा लोगों को प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
रोहित नैय्यर ब्यूरों
जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर के पहले डेंगू का डंक लोगों को डस रहा है,आलम ये है कि खतरनाक हो रहा डेंगू अब दिन ब दिन पैर पसार रहा है,यही वजह है कि शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू के चलते जहां प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है तो वही लोग भी दहशत में आ गए हैं,जबलपुर में डेंगू के अब तक ढाई सौ से ज्यादा मामलें सामने आ चुके है,बावजूद इसके शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है,जबकि सफाई व्यवस्था पर निगम हर महीने करोड़ो रुपए खर्च कर रहा है,वही बची कुची कसर ठेकेदार कंपनी और उसके कर्मचारी निकाल देते है। हाल ही मे एक बार फिर शहर के सफाई व्यवस्था ढ़र्रे पर चली गई है,जबकि शहर में जानलेवा डेंगू लगातार कहर बरपा रहा है।
संदीप जीआर
डेंगू के लिहाज से जबलपुर हमेशा से ही संवेदनशील रहा है,शहर की कुछ घनी और निचली बस्तियां तो ऐसी हैं जहाँ अक्सर ही गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है, कहने को तो सत्ता के नुमाइंदे और विपक्षी कांग्रेस जनता के हमदर्द होने का दावा करते हैं लेकिन हालातों में सुधार नहीं आया, दिलचस्प बात तो ये है कि जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में दिन रात एक करने वाला नगर निगम मच्छरों से निपटने पर हर साल एक करोड़ रुपए करीब खर्च करता है,
आरके पहारिया
लेकिन उलट इसके मच्छरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर के पहले डेंगू का डंक लोगों को डस रहा है,आलम ये है कि खतरनाक हो रहा डेंगू अब दिन ब दिन पैर पसारते जा रहा है,जबलपुर में डेंगू के अब तक ढाई सौ से ज्यादा मामलें सामने आ चुके है,यही वजह है कि शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू के चलते जहां प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है तो वही लोग भी दहशत में आ गए हैं।
विनय सक्सेना